PUBG फैंस ध्यान दें! लॉन्च से पहले ही बैन हो सकता है Battlegrounds Mobile India गेम; जानें वजह

Battlegrounds Mobile India को लेकर काफी चर्चा चल रही है.
क्राफ्टन के pubg के इंडियन वर्जन का नाम Battleground Mobile India रखा है, जिसके लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है. लेकिन लॉन्च से पहले ये फिर विवादों में आ गया है…

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Samsung का प्रीमियम Galaxy स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और 8GB RAM)उन्होंने कहा कि ये गेम सिर्फ PUBG मोबाइल की रीलॉन्चिंग है कोई नया गेम नहीं है. निनोंग एरिंग ने आगे आरोप लगते हुए कहा की क्राफ्टन इंडिया ने चीन की कंपनी Tencent के कर्मचारियों को काम पर रखा है. साथ ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग पर ‘PUBG मोबाइल’ का उल्लेख किया गया है, जो कि टर्म्स और कंडीशन के खिलाफ है. जानकारी के लिए बता दें कि टेनसेंट कंपनी PUBG मोबाइल इंडिया की इन्वेस्टर थी. (ये भी पढ़ें- 2 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM और शानदार लुक)
शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 18 मई से इस गेम का रजिस्ट्रेशन प्ले स्टोर पर लाइव हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस गेम का रजिस्ट्रेशन सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स ही कर पाएंगे, और कंपनी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया iOS पर चलने वाले डिवाइस पर आएगा या नहीं. नए गेम Battlegrounds Mobile India की पालिसी में कंपनी ने बहुत से बदलाव किए हैं. पालिसी के मुताबिक जो लोग 18 साल से कम के हैं, उनको ये गेम खेलने के लिए पहले अपने पेरेंट्स की परमिशन लेनी पड़ेगी. 18 साल से काम यूजर को गेम खेलने के लिए अपने पेरेंट्स का नम्बर देना पड़ेगा.