PUBG Mobile फैंस के लिए बड़ा अपडेट! जानें भारत में कब होगी इस बैटल गेम की वापसी

PUBG मोबाइल फैंस के लिए एक नई बात सामने आई है.
PUBG गेम भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर था, और बैन होन के बाद से फैंस बड़ी उत्सुकता के साथ गेम के दोबारा लॉन्च होने की इंतज़ार कर रहे हैं.
इंडियन गेमिंग कांफ्रेंस 2021 में क्राफ्टन के कॉर्पोरटे डेवलपमेंट के हेड, सीन हयूनिल सोहं ने कहा, ‘हम आपको गेम लॉन्च का समय और दिन नहीं बता सकते है, क्योंकि ये हम भी नहीं जानते. लेकिन हम आपको बताना चाहते है कि हम भारतीय बाजार की बहुत परवाह करते है, तभी हम यहां इस इंडस्ट्री के लोगो को जानते है और आपसे मिलते है. और तभी निश्चित रूप से हम PUBG को भारत में दुबारा लॉन्च करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है.’
क्राफ्टन ने ये भी कहा की उनका मुख्य फोकस PUBG को भारत में लॉन्च करना है. हम PUBG: New State के प्री-रजिस्ट्रेशन को ओपन नहीं करने वाले. PUBG: New State इस गेम का नया एडिशन है, जो अप्रैल में लॉन्च हुआ था. यह गेम ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों जगह उपलब्ध है.क्राफ्टन के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक ‘क्राफ्टन इस गेम को भारत रीलॉन्च करने के लिए सब कुछ करेगी जो ज़रुरी है और हम इस गेम को भारत में रीलॉन्च लॉन्च करेंगे, जो भारत के लिए स्पेशली डिज़ाइन और डेवेलप किया गया है.’ इसे देखते हुए कहा जा सकता है की भारतीय फैंस को इस गेम के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.