क्या आपको भी हो रही है SMS की दिक्कत, नहीं आ रहे हैं OTP? यहां जानें क्या है वजह

SMS सर्विस में डिसरप्शन की वजह से बैंक, ई-कॉमर्स और दूसरी कंपनियों का SMS आने में काफी देर हो रही थी. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि तो जानें इसकी क्या वजह है.
इस मामले की जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि ये दिक्कत नए SMS रेगुलेशन की वजह से हुई है. SMS से जुड़े नए रेगुलेशन इसलिए लागू किए गए हैं ताकि SMS के ज़रिए होने वाले फ्रॉड को रोका जा सके. लेकिन नए SMS रेगुलेशन को लागू करने के साथ ही कई दिक्कतें आने लगीं. जानकारी के लिए बता दें ये रेगुलेशन 8 मार्च को लागू किए गए थे.
ग्राहकों को ये दिक्कतें ऐसे समय आ रही हैं, जब सरकार ने दूरसंचार उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हाल ही में ओटोपी पूछने और फेक मैसेजिस को लेकर देश के कई शहरों में फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी यानि फिशिंग की खबरें सामने आई थीं. इन सबको रोकने के लिए ट्राई ने अब टेलीकॉल कंपनियों पर सख्ती कर दी है.