क्या Women’s Day पर फ्री में जूते दे रहा है Adidas? जानें वॉट्सऐप पर आने वाले इस वायरल मैसेज का सच

Women’s Day के मौके पर हैकर्स लोगों को ठगने का नया प्लान लाए हैं.
वॉट्सऐप (WhatsApp viral) पर लोगों को एक मैसेज आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Women’s Day पर एडिडास (Adidas) फ्री में जूते दे रहा है. अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज आया है तो जानें इसकी सच्चाई.
ऐसे में अगर आपके पास भी वॉट्सऐप पर कोई ऐसा मैसेज आया है, जिसमें एडिडास के जूते फ्री में देने का दावा किया जा रहा है तो इस झांसे में न फस जाएं, क्यों कि ये मैसेज फर्जी है. अगर ऐसा होता ये जानकारी आपको वॉट्सऐप के ज़रिए नहीं बल्कि उनके ऑफिशियल साइट पर मिलती.
ऐसे पकड़ी जाती है हर फर्जी वेबसाइटहर फेक वेबसाइट पर व्याकरण या कुछ वर्तनी से जुड़ी गलतियां होती हैं. उदाहरण के तौर पर अगर इस वायरल मैसेज पर गौर करें तो इसकी वर्तनी में गलती है. एडिडास की स्पेलिंग में सिंगल ‘S’ होता है. वहीं इस फेक मैसेज में दो ‘SS’ देखा जा सकता है.
अगर फर्जी मैसेज में दिए गए URL को देखें तो ये ‘vapp.buzz/adidass’ लिखा है, जिससे साफ हो जाता है कि ये ठगी करने के लिए कोई फर्जी वेबसाइट बनाई गई है.
इसके अलावा ऑफर पेज पर एडिडास का नहीं बल्कि वॉट्सऐप का लोगो मौजूद है, जिससे कंफर्म हो जाता है कि ये दावा फेक है. इस Women’s day पर खुद को सेफ रखें, और ऐसे किसी भी मैसेज पर यकीन करने से पहले कुछ बारीकियों को ज़रूर देख लें. नहीं तो आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं.