राशन पर बेस्ट Deal! सिर्फ 1 रुपये में खरीदें बादाम और आटा, 19 रुपये में घर लाएं देसी घी

फ्लिपकार्ट ग्रोसरी सेक्शन के ‘Today’s Deal’ में ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में भी शॉपिंग कर सकते हैं.
अगर आप आज (27 फरवरी) राशन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर ग्रोसरी आइटम को 1 रुपये और 19 रुपये जितनी कम कीमत पर भी घर लाया जा सकता है. आइए जानें ‘Todays Deal’ के बारे में…
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 10:52 AM IST
इस सेक्शन में अलग-अलग दिन पर अलग-अलग तरह के ऑफर दिए जाते हैं. ग्राहकों के लिए 1 रुपये में कई बार सूजी, काबुली चने, देसी घी, चीनी जैसे सामान भी उपलब्ध कराए जाते हैं. साथ ही प्लैटफॉर्म पर 19 रुपये में भी कई सामान ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते आज (27 फरवरी) को कौन से सामान को किस डील पर घर लाया जा सकता है.

Flipkart पर Grocery आइटम को सस्ते में घर लाया जा सकता है.
19 रुपये में देसी घी
अगर सबसे पहले बात करें 1 रुपये वाली डील की तो ग्राहकों को इसमें 75g के प्रियागोल्ड इटैलियानो, 1kg का पिल्सबरी चक्की फ्रेश आटा, और 1 रुपये में फार्मली प्रीमियम कैलिफोर्निया बादाम भी खरीदा जा सकता है. वहीं आज की 19 रुपये वाली डील में ग्राहकों को 100ml का आनंदा घी, राजधानी चक्की फ्रेश आटा, और 75g का क्वालिटी चॉको फ्लेक्स को भी 19 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट होम लेमन डिशवॉश बार को भी 19 रुपये में घर लाया जा सकता है.
इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत भी ग्रोसरी को सस्ते में खरीदा जा सकता है. दी गई जानकारी के मुताबिक RBL बैंक के ज़रिए 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट, फेडरल बैंक के ज़रिए 10% का डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के तहत 5% का फ्लैट अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है.